पंजाब : रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर को चोरों ने 7वीं बार बनाया निशाना, देखें वीडियो

पंजाब :  रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर को चोरों ने 7वीं बार बनाया निशाना, देखें वीडियो

फिरोजपुर : लोग चोरों के आतंक से इतने खौफजदा है कि लोगों ने अपने घरों को अकेला छोड़ना ही बंद कर दिया है। चोरों के निशाने पर अब वह रिटायर्ड लोग हैं जो अकेले रहते है। फिरोजपुर में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें चोरों ने एक ही घर को 7 बार चोरी की वारदात को अंजाम देकर अपना शिकार बनाया है। चोरों ने बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जगतार सिंह के घर पर 7वीं बार धावा बोला है और घर का कीमती सामान चुरा कर ले गए है।

जगतार सिंह को अकसर बाहर जाना पड़ता है, उनके बेटे बीएसएफ में ही नौकरी करते है और दूसरे राज्यों में तैनात है। इसलिए उन्हें मिलने के लिए जाना पड़ता है। जब भी जगतार सिंह अपने बच्चों से मिलने जाते हैं तो पीछे से चोर चोरी की घटना को अंजाम दे देते है। कई बार पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है। चोरों के इस आतंक से पूरी कॉलोनी के वासी ही परेशान है। हर दिन चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है। कॉलोनी निवासियों का कहना है कि चोर आकर पहले किसी घर पर पत्थर फेंकते है।

जब वह लोग शोर मचाते है तो आस पड़ोस के लोग उस घर में इकट्ठा हो जाते है। जैसे ही लोग उसे घर में इकट्ठा होते है, चोर पीछे से दूसरे घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे देते है। चोरों के इस आतंक से उनका रहना मुश्किल हुआ पड़ा है पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।