पंजाब : गायक सतविंदर बुग्गा पर FIR दर्ज को लेकर लगा धरना

पंजाब : गायक सतविंदर बुग्गा पर FIR दर्ज को लेकर लगा धरना

फतेहगढ़ साहिब : गांव मुकारोपुर में रहने वाले मशहूर पंजाबी गायक सतविंदर बुग्गा बुरे फंस गए हैं। लंबे समय से भाई के साथ चल रहे जमीनी विवाद में गत रात्रि हुए झगड़े में बुग्गा की भाभी की मौत हो गई। जिसके बाद बुग्गा खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना दिया गया। पीड़ित परिवार के साथ शिरोमणि अकाली दल ने सिविल अस्पताल बाहर धरना लगाया।

भाभी को धक्के देने पर बिगड़ी हालत
सतविंदर के भाई दविंदर सिंह भोला   ने बताया कि उनका अपने भाई के साथ काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सतविंदर बुग्गा उन्हें काफी परेशान करता आ रहा है। गत रात्रि झगड़ा किया गया।

सतविंदर ने उसकी पत्नी अमरजीत कौर को धक्का मारा। जिसके बाद उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। उसकी पत्नी को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से सेक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मृतक करार दिया।

दविंदर ने कहा कि उसकी पत्नी की मौत का जिम्मेवार उसका भाई गायक सतविंदर बुग्गा है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

दविंदर भोला ने आरोप लगाया कि पुलिस बुग्गा का साथ देती आ रही है। उसकी पत्नी की मौत के बाद भी एमएलआर तक नहीं काटी गई। बुग्गा उन्हें धमकियां देता रहता है कि सरकार में उसकी पहुंच है। कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने मांग कि बुग्गा खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया जाए।

गायक ने कहा- भाभी दौरा पड़ने से नीचे गिरी, आरोप गलत
सतविंदर बुग्गा ने कहा कि हमारा लंबे समय से पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा है। यह सब पैसे न देने के बहाने हैं। इससे मुझे परेशान कर रहे हैं। मेरे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है। मैं खेत में गया था और वहां पर यह वीडियो बनाने लगा। हमारा तहसीलदार के पास तकसीम का तहसीलदार और SDM के पास केस चल रहा। यह कागजों की लड़ाई लड़े लेकिन यह मुझे बदनाम कर रहा। पिता ने कहा था कि जमीन बेचकर पैसे की भरपाई कर ले लेकिन इन्होंने उस जमीन पर भी कब्जा कर लिया। मैं अपने खेत में खड़ा था, मुझ पर गाड़ी सीधे लाकर मुझ पर मारी गई। दविंदर कह रहा था कि इसे आज मारना ही है।

इसके बाद मुझसे मारपीट की गई। तब वहां पुलिस वाले आए। मैं उन्हें जानकारी दे रहा था, यह मेरे हिस्से में दखलअंदाजी करते हैं। मुझे तंग करते हैं। वहां भाई दविंदर सिंह का कोई लेना-देना नहीं है। वह अपना आधा हिस्सा बेच चुका है। दविंदर के हत्या के आरोप पर बुग्गा ने कहा कि ये आरोप सरासर झूठ और बेबुनियाद हैं। जहां यह घटना हुई वहां एसएचओ और पुलिस खड़ी थी। वहां उसकी पत्नी भी खड़ी थी। अचानक वह नीचे गिर पड़ी, उसे दौरे पड़ते थे। वहां भी दौरा पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज हुआ। उसे फतेहगढ़ साहिब से चंडीगढ़ रेफर किया गया, रास्ते में उनकी मौत हो गई। मेरा उससे कोई वास्ता नहीं है। बुग्गा ने कहा कि भाई ने खुद को चोट मारकर खून निकाला। हमला मैंने नहीं बल्कि उन्होंने हम पर किया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासे होंगे

DSP बस्सी पठाना मोहित सिंगला ने कहा कि बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के असली कारण सामने आयेंगे। जिनके आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।