पंजाब : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाली बसों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, देखें वीडियो

पंजाब : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाली बसों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, देखें वीडियो

बठिंडा : ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को कई ओवरलोड बसों के अलावा बिना दस्तावेजोंं के वाहन चलाने वालों के चलान काटे गए। एक बस प्रेशर बजाने के बाद फरार हो गई। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने आईटीआई पुल के पास पीछा करके घेर लिया और जिसका चलान काटने के अलावा पुलिस के रोकने पर बस भगाने के संबंध में कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने जब हनुमान चौक के पास नाका लगा रखा तो एक निजी कंपनी की बस को रुकने का इशारा किया गया। जिसने रुकने की बजाए प्रेशर हार्न बजाया और बस को भगा लिया।

जिसके पीछे ट्रैफिक इंचार्ज ने अपनी गाड़ी भगा ली और बस को आईटीआई के पास घेर लिया। बस चालक के पास न तो आरसी थी, न ही नंबर प्लेट लगी थी और ऊपर से प्रेशर हार्न लगा हुआ था। पुलिस ने उसके 3 तरह के चालान काट दिए। नाके पर पुलिस टीम ने गाड़ी पर बड़ी नेम प्लेट पर लगी होने पर रोका, तो गाड़ी में सवार महिला जो खुद को छात्र संघ राजस्थान विश्वविद्यालय की पूर्व उपप्रधान बता रही थी और गाड़ी से बाहर नही आई। तो ट्रैफिक पुलिस ने कागज दिखाने को कहा लेकिन महिला सिर्फ लाइसेंस की दिखा पाई। आरसी न होने पर उसका चलान काट दिया गया। साइन करने को कहा तो साइन नहीं किया। जब ट्रैफिक पुलिस ने चालान में लिखा कि साइन करने से इंकार कर दिया तो महिला ने फटाफट साइन कर दिए। जिसके बाद चालान काटकर उसे थमा दिया गया।

ऑनलाइन चालान की सुविधा शुरू

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने ऑन द स्पाट चालान की राशि भरवाने के लिए ऑनलाइन चलान की सुविधा शुरू कर दी है। जिसके तहत शुक्रवार को 4 चालान काटे गए। इस सुविधा के शुरू होने से लोगों का कोर्ट कचहरी का समय बचेगा। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि लोग मौके पर यूपीआई व एटीएम की मदद से मौके पर चलान की राशि अदा कर सकेंगे।