पंजाब : पानी के तेज बहाव में बहा व्यक्ति, SDM का आया बयान,देंखे वीडियो

पंजाब : पानी के तेज बहाव में बहा व्यक्ति, SDM का आया बयान,देंखे वीडियो

मोगा : करीब डेड महीने पहले आई सतलुज में बाढ़ के कारण धर्मकोट के अधीन पड़ते गाव संघेड़ा का बजुर्ग मलूक सिंह पानी के तेज बहाव में बह गया था और 3 दिन बाद उसकी लाश दरिया में झाड़ियों में फंसी मिली थी। वही अब प्रशासन की और से मृतक मलूक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशी का चेक दिया। एस.डी.एम चारु मीता ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा की अब धर्मकोट एरिया के 4 गांव अभी भी पानी की चपेट में है।

लेकिन पानी घरो में नहीं पहुंचा और पानी का स्तर भी नार्मल है। प्रशासन ने गावों के लोगों से अपील की कि वह सुरक्षित जगह पर आ जाए। लेकिन लोग अपने घर छोड़ने को तयार नहीं है और न ही अभी कोई खतरे वाली बात है। उन्होंने कहा की किसानों की फसलों, का जो नुक्सान हुआ है सरकार उसकी भरपाई करेगी। लेकिन अभी पानी खड़ा होने के कारन जमीनों की गरदावरी नहीं हो सकती। पानी निकलते ही जमीनों की गरदावरी करवाके किसानों को उनका बनता मुआवजा दिया जाएगा।