पंजाब : नहर में भारी दरार पड़ने से धान की फसलें बर्बाद, देखें वीडियो

पंजाब : नहर में भारी दरार पड़ने से धान की फसलें बर्बाद, देखें वीडियो

मोगा : पंजाब सरकार की ओर से सुए, नेहरों और छोटी नहरों की सफाई करवाने के लिए यत्न किए जा रहे है। वही कुछ ड्रेन ऐसी भी है जहां सफाई नहीं होने के कारण उनमें दरार पड़ रही है। वही आज उस समय एक और नहर में भारी दरार पड़ने के कारण लगेआना गांव की काफी फसल पानी में डूब गई। वही एकड़ धान की फसल का भारी नुकसान हो गया और खेतों में कई फीट पानी खड़ा हो गया।

किसानों ने कहा की उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना दी है कि इस दरार को जल्दी भरा जाए। लेकिन कोई करवाई नही हुई और पानी लगातार खेतो में जा रहा है। खेतों में मिट्टी जमा हो रही है जिससे फसल सारी बर्बाद हो जाएगी। किसानों ने इसकी जल्दी मुरमत करने की अपील की है।