पंजाब : किसान आंदोलन, बार्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, देखें वीडियो

पंजाब : किसान आंदोलन, बार्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, देखें वीडियो

बठिंडा: पंजाब के सभी बार्डर हरियाणा द्वारा सील किए जाने के बाद दोनों राज्यों का आपसी संपर्क पूरी तरह से टूट गया है और आवाजाही ठप्प होने के कारण लोग बेहद परेशानी में से गुजर रहे है। हरियाणा डबवाली बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। 

जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को पंजाब के कुछ किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि वे पहले की तरह दिल्ली को घेरकर अपनी मांगों को पूरा कर सकें लेकिन पहले की तरह, संभावित कठिनाइयों को देखते हुए पड़ोसी राज्य हरियाणा ने पंजाब से आने वाली सभी सड़कों को पत्थर आदि रखकर पूरी तरह से सील कर दिया है ताकि किसान यूनियन के प्रतिनिधि या कार्यकर्ता हरियाणा से दिल्ली नहीं जा सकें और सड़क पर बैरिकेडिंग कंटीली तारें लगाई गई है। इस दौरान 11 पैरामिलिट्री फोर्स और 600 हरियाणा पुलिस जवानों का एक महिला दस्ता सीमा पर तैनात है। इस दौरान हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डबवाली बॉर्डर पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे।