पंजाब : भारतीय सेना में ऑफिसर बने दो भाईयों को डीएसपी ने कहे यह शब्द, देखें वीडियो

पंजाब :  भारतीय सेना में ऑफिसर बने दो भाईयों को डीएसपी ने कहे यह शब्द, देखें वीडियो

पठानकोट : दो जुड़वा भाई भारतीय सेना में ऑफिसर बने, सेना में ऑफिसर बनने के बाद दोनों भाई अपने कालेज में पहुंचे यहां पर दोनों का जोरदार स्वागत हुआ। कालेज के एनसीसी विंग ने बैंड बजा कर दोनों भाईयों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस कालेज से अपनी पढ़ाई की है, उसी कालेज में ऑफिसर बन कर यहां पर पहुंच कर उन्हें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। वह दोनों भाई जो भी है, इसी कालेज की वजह से है, खास तौर पर अपने एनसीसी के इंचार्ज डाक्टर शमशेर सिंह का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि

उनकी सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान में कहा की वह खुद भी भारतीय सेना में सेवा करके आए है, एक भाई को सोर्ड ऑफ अनार्ज मिला है जोकि एक बहुत बड़ा सम्मान होता है, जो ट्रेनिंग के दौरान सब से बेहतर ऑफिसर होता है, उसे यह सम्मान मिलता है, यह बहुत ही गर्व की बात है।

दोनों भाइयों के उज्वल भविष्य की कामना भी की। दोनों भाई हमारे नोजवानों के लिए प्रेरणास्रोत बने है। वहीं कालेज में एनसीसी के इंचार्ज डाक्टर शमशेर सिंह ने कहा कि हमारे कालेज के दो विद्यार्थी भारतीय सेना में ऑफिसर बन कर यहां आए है। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारे कालेज के लिऐ ही नहीं पूरे पठानकोट के लिए गर्व की बात है।