पंजाब : धू-धू कर जली कार, संतुलन बिगड़ने पर डिवाइडर से टकराई, देखें वीडियो

पंजाब : धू-धू कर जली कार, संतुलन बिगड़ने पर डिवाइडर से टकराई, देखें वीडियो

लुधियाना : पंजाब में तेज रफ्तार वाहनों के वजह से आए दिन हादसे होते रहते है। यह आकंड़ा दिन ब दिन बढ़ रहा है। स्पीड पर नियंत्रण नहीं होने से हरदम हादसों का डर सताता रहता है। ऐसा ही मामला लुधियान से सामने आया है। जहां देर रात विदेशी छात्रों की कार डिवाइडर से टकरा गई। युवक हुड़दंगबाजी कर रहे थे। हादसे के बाद वरना कार में आग लग गई। विदेशी युवक तो निकल आए, लेकिन कार धू धू कर जली गई। हादसा फिरोजपुर रोड अयाली चौक चुंगी के पास हुआ। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन इसमें सवार युवक मौके से गायब मिले। कार में लगी आग बुझाई गई, लेकिन कार बुरी तरह से जल चुकी थी।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बताया है कि गाड़ी में नाइजीरियन स्टूडेंट मौजूद थे। वह लोग आपस में किसी बात को लेकर मस्ती और हुड़दंग मचा रहे थे। कार की स्पीड काफी थी। अचानक से स्टेयरिंग का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, कार के इंजन से अचानक धमाका हुआ और बोनट से आग गाड़ी में फैल गई। चलती कार से छात्रों ने बाहर छलांगें लगाई। कार को आग लगने के बाद मौके से वह लोग भाग गए। इस दौरान एक छात्र मामूली रूप से जख्मी भी हुआ है। गाड़ी का मालिक कौन है अभी कुछ पता नहीं चला। देर रात 10:45 बजे उन्होंने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण काफी लंबा जाम भी लग गया।