पंजाब : BJP छोड़ने को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह का आया बड़ा बयान 

पंजाब : BJP छोड़ने को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह का आया बड़ा बयान 

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पाटी (BJP) के सीनियर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में दोबारा शामिल होने की चर्चाओं को अफवाह बताया है। कैप्टन ने कहा कि BJP के कुछ नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं लेकिन मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला बहुत सोच समझकर लिया था। मैं भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रधान जेपी नड्डा की ओर से दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर काम करता रहूंगा। आने वाले चुनाव में मैं भाजपा के लिए पंजाब और दूसरे राज्यों में प्रचार करूंगा।

कैप्टन ने कहा कि पहले मैं हमेशा कांग्रेस में रहा और उस दौरान कभी अपने फैसले से पीछे नहीं हटा। सिद्धांत और मुद्दों की राजनीति करते हुए मैंने सिर्फ एक बार कांग्रेस छोड़ी क्योंकि उस समय कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने दरबार साहिब में फौज भेज दी थी। मेरे जीवन का सिद्धांत है कि मैं कभी भी अपने फैसलों से पीछे नहीं हटता। कैप्टन ने कहा कि एक बार जब मैं कोई फैसला ले लेता हूं तो अंत तक उस पर कायम रहता हूं। भाजपा छोड़ने का कोई सवाल नहीं पैदा होता।