फिजियोथेरेपिस्ट ने पत्नी की बेरहमी से की ह'त्या, शव को कंबल में छुपाकर भागा

फिजियोथेरेपिस्ट ने पत्नी की बेरहमी से की ह'त्या, शव को कंबल में छुपाकर भागा

नई दिल्ली : ठाकुरगंज के रौशन नगर में फिजियोथेरेपिस्ट ने पत्नी की नुकीले धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी। उसने पत्नी की गर्दन के चारों ओर और दोनों हाथ की कलाई पर 10 से 12 वार किए। इसके बाद शव पर कंबल डालकर ऊपर फोल्डिंग बिछा दी। भागते समय वह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, जेवर और नकदी भी ले गया। आरोपित के साले ने ठाकुरगंज थाने में बहन की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। डीसीपी पश्चिम ने राहुल राज ने आशंका जताई है कि रुपये के विवाद में आरोपित ने पत्नी की जान ले ली है। फिजियोथेरेपिस्ट आनंदेश्वर उर्फ आनंद अग्रहरि ठाकुरगंज के रौशन नगर में पत्नी जाह्नवी उर्फ संध्या (34), बेटे तनिष्क (15) और शौर्य (9) के साथ रहता था। मंगलवार सुबह आनंद छोटे बेटे शौर्य को राजाजीपुरम में स्थित जयपुरिया स्कूल छोड़ने गया था। बड़ा बेटा तनिष्क स्कूल नहीं गया था। आनंद ने करीब 11:30 बजे शौर्य को स्कूल से वापस लाया और घर के बाहर छोड़ दिया। वह काम से जाने की बात कहते हुए वहां से चला गया और फिर लौटकर नहीं आया। शौर्य घर के अंदर गया और मां को तलाशने लगा। अंदर कमरे में पहुंचने पर उसने फर्श और दीवार पर खून देख। कमरे में पड़ी फोल्डिंग चारपाई के नीचे फर्श पर खून बहकर आ रहा था।

खून से लथपथ शव पड़ा था

इस पर उसने फोल्डिंग के नीचे झुक कर देखा। नीचे कंबल में लिपटे मां के शव को देखकर शौर्य सहम गया। उसने आनन-फानन में नाका के दुगावां निवासी नानी कमला को फोन कर मां के बेड के नीचे पड़े होने और कमरे में खून बहने की बात बताई। इस पर कमला ने संध्या के घर के पास रहने वाली रिश्तेदार रोशनी को कॉल की और फिर वो दोनों आनंद के घर पहुंच गईं। कमरे में संध्या का खून से लथपथ शव पड़ा देख उन्होंने पुलिस को फोन किया। हत्या की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस, डीसीपी राहुल राज और एसीपी चौक सुनील कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे गए।

डीवीआर साथ ले गया

ठाकुरगंज के रौशन नगर में फिजियोथेरेपिस्ट ने मंगलवार सुबह पत्नी की नुकीले धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी। उसने पत्नी की गर्दन के चारों ओर और दोनों हाथ की कलाई पर 10 से 12 वार किए। इसके बाद शव पर कंबल डालकर ऊपर फोल्डिंग बिछा दी। भागते समय वह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, जेवर और नकदी भी ले गया। आरोपित के साले ने ठाकुरगंज थाने में बहन की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। डीसीपी पश्चिम ने राहुल राज ने आशंका जताई है कि रुपये के विवाद में आरोपित ने पत्नी की जान ले ली है।