पंजाब सहित इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता!

पंजाब सहित इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता!

चंडीगढ़ः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आई है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो ब्रेंट और क्रूड में करीब 2 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 27 अक्टूबर को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा पंजाब, मिजोरम, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई हैं।

पंजाब के पठानकोट में पेट्रोल की कीमत 99 रुपये प्रति लीटर है जबकि पटियाला में 98 रुपये है। इसके साथ ही रूपनगर, संगरूर और मोहाली में कीमत क्रमश: 98.90 रुपये, 98.22 रुपये और 98.69 रुपये है। वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 52 पैसे और डीजल की कीमत में 46 पैसे की गिरावट आई है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 48 पैसे और डीजल 47 पैसे सस्ता हो गया है।