महिला जागृति अभियान के तीन साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन

महिला जागृति अभियान के तीन साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन

अभी तक अभियान के तहत 60 हजार महिलाओं को किया जागरूक

बददी/ सच्ची  बैंसल : बद्दी पुलिस की ओर से  2021 में शुरू किए गए जागृति अभियान के तीसरे वर्ष में प्रवेश करने के उपल्क्ष पर बद्दी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  पुलिस अधीक्षक बद्दी में  मोहित चावला की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2021 में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी प्रगति तथा आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए जागृति अभियान की शुरुआत राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा की उपस्थिति में एक भव्य समारोह से की गई थी । इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस जिला में कुशल आरक्षियों और महिला आरक्षियों की 06 प्रभावशाली टीमों का गठन किया गया था जिन्होंने  पंचायत स्तर,  खण्ड  स्तर, पुलिस चौकी, थाना व जिला मुख्यालय स्तर पर महिलाओं को जागरूक करने के निरंतर प्रयास किए गए। वर्ष 2023 में इस कार्यक्रम की दुसरी वर्षगांठ के अवसर पर तत्कालीन महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश  राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में पंहुच कर जागृति अभियान को सफलतापूर्वक चलाने बारे भूरी-भूरी प्रशसा की गई थी । जागृति अभियान तीसरे वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है जिस उपलक्ष पर आज आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई समस्त सशक्त महिलाओं को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बद्दी पुलिस अभी तक 60 हजार महिलाओं के चेहरों पर जागृति की मुस्कान ला चुकी है । जागृति अभियान के माध्यम से जागरूक की गई साठ हजारवीं महिला कमलजीत कौर को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी की ओर से प्रशस्ति पत्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 को ईयर आफ दी ह्यूमिनिटी का नारा दिया गया व जागृति अभियान के  इंस्टाग्राव यू ट्यूब पेज का विमोचन किया गया । इस सफल अभियान को वर्ष 2022 में भारत के स्वतंत्र पुरस्कार, स्कॉच अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है जो कि हिमाचल पुलिस के लिए गर्व की बात है । जिन महिलाओं व संस्थाओं के सहयोग से यह संभव हुआ है, बद्दी पुलिस उन सभी का आभार व्यक्त करती है व आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की कामना करती है । इस मौके पर एएसपी रमेश शर्मा, बद्दी के स्कूलों की प्रधानाचार्य, डॉक्टर, औद्योगिक इकाइयों में विशेष पदो पर तैनात सशक्त महिलाएं, प्रोफेसर तथा आशा वर्कर्स व पुलिस जिला बद्दी की महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए ।