एनएसएस इकाई बंगाणा द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन

एनएसएस इकाई बंगाणा द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित : राजकीय महाविद्यालय  एनएसएस इकाई बंगाणा द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। उन्होंने कहा कि शिविर का आरंभ एनएसएस के गीत से किया गया और तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने ड्रिल किया। इसके बाद  स्वयंसेवियों ने परस्पर सहयोग के भाव के साथ स्वच्छता अभियान चलाया और छात्रों को स्वच्छता का संदेश दिया । दूसरे सत्र में नए स्वयंसेवियों के लिए एक इंटरएक्टिव सेशन रखा गया। इस इंटरएक्टिव सेशन में एनएसएस के कार्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक केन्द्रीय योजना है।
जिसका उदेश्य सभी युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अवसर प्रदान करना है चाहे वह +2 बोर्ड स्तर का छात्र हो, तकनीकी संस्थान, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट या विश्वविद्यालय का छात्र हो। राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा देने में अनुभव प्रदान करना है। इसके बाद वर्ष  2022 में हुए एनएसएस के द्वारा आयोजित गतिविधियों से संबंधित एक शॉर्ट वीडियो स्वयंसेवियों दिखाया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर सीनियर मोस्ट प्रोफेसर रेखा शर्मा प्रोफेसर अनु लखन पाल अत्रि ,एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ,एनसीसी केयर टेकर प्रोफेसर नंदलाल, प्रोफेसर अनिल शर्मा, कॉलेज सुप्रिडेंट राकेश पाठक और स्वयंसेवी विशाल सोनी ,कामना, सविता , तीक्ष्ण इंदुबाला और पलक, रोहित आदि मौजूद रहे।