शिव महापुराण कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति : तरुण डोगरा

शिव महापुराण कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति : तरुण डोगरा

डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम के अधिष्ठाता श्री-श्री 1008 श्री सुग्रीवानंद जी महाराज के परम शिष्य श्री हेमानंद जी महाराज ने दिया शिव भक्तों को आशीर्वाद

ऊना /सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की ग्राम पंचायत झंबर में 27 मार्च से 6 अप्रैल तक चल रहे श्री शिव महापुराण कथा के पांचवे दिन रविवार को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कथा वाचक तरुण डोगरा ने अपने मुखारविंद से कहा कि शिव कथा सुनने से मनुष्य की जिंदगी में परिवर्तन आता है और कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि जो मंगल कलश होता है वह धर्म का प्रतीक है, वह हमेशा शुभ कार्य में स्थापित होता है और जब हम कोई धर्म कार्य करते हैं, तो उसको हम स्थापित करते है। इसलिए यहां पर शिव महापुराण ग्रंथ स्थापित कर उसे श्रवण किया जाता है वहां पर हमें मोक्ष की प्राप्ति होती है और जो इसको भावपूर्वक सुनता है उसका कल्याण होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि भगवान श्री सत्यनारायण जी का व्रत व तप करने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है और प्रभु की भक्ति व सुमिरन से हमें कभी भी भय नहीं होता और जीवन के अंत में प्राणी को कोई भी कष्ट नहीं होता। उन्होने बताया कि श्री शिव महापुराण में बताया गया है कि जो प्राणी कलयुग में भगवान का भजन करेंगे, उन्हें कोई कष्ट-कलेश नहीं होगा। उन्होने बताया कि इस धरती पर जीव अकेला पैदा हुआ था और अकेला ही इस संसार को छोड़कर जाएगा। वह इस संसार में जो भी भले-बुरे कर्म करता है, उनका भुगतान भी उसे स्वयं ही भुगतना पड़ता है।

उन्होने कहा कि किस प्रकार भगवान ने अनेक अवतारों में जन्म लेकर इस धरती को अधर्म से धर्म के मार्ग पर चलाया है और आज उस प्रभु के द्वारा ये सारी सृष्टि रचित है जिसे इस धरती का एक-एक जीव जानता है, लेकिन आज के इस युग में लोग भगवान को न मानकर अपने आपको स्वयं भगवान का स्थान देने लगे हैं। जिससे इस धरती पर प्रलय आने का भी योग बन सकता है क्योंकि अगर ये मानव रूपी जीवन स्वयं ही भगवान बन जाए, तो इस सारी सृष्टि का संचार कौन करेगा? उन्होने भक्तों को बताया कि बर्ष में एक बार इस मानव रूपी जीवन को सुप्रसिद्ध स्थान गया जी में जाकर अपने पूर्वजों का भगवान को साक्षी मानकर पिंडदान जरूर करना चाहिए, ताकि हमारे इस नश्वर जीवन का उद्धार हो सके।

उन्होने कहा कि अगर हमें भगवान को पाना है तो प्रभु सिमरन मात्र से ही हमारे पास पंहुच जाते हैं। उन्होने शिवमय प्रवचनों की बौछार करते हुए कहा कि जो व्यक्ति प्रभु की शरण में जाता है भगवान स्वयं ही उसका बेड़ा पार लगा देते हैं क्योंकि प्रभु का नाम लेने मात्र से ही सब पाप धुल जाते हैं। उन्होने सैंकड़ों की तादाद में बैठे श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए कहा कि प्रभु सिमरन करने व प्रभु के दिखाए मार्ग पर चलने से ही मोक्ष प्राप्त हो सकता है।

उन्होने कहा कि हमें प्रभु भजन करने के लिए ही भगवान ने इस धरती पर जन्म देकर भेजा है। जब हम भजन करेगें तो भगवान हमें अवश्य ही मुक्ति देगें। उन्होने बताया कि रामायण से हमें जीने की सीख मिलती है और श्रीमदभागवत कथा हमें मरना सीखती है। क्योंकि ये मानव जीवन एक हवा का झोंका है, जो आता है और चला जाता है। यदि हम चाहते हैं कि हमारा भगवान से मिलन से हो, तो हमें अपनी मृत्यु से डरना नहीं चाहिए। यदि हम कहीं भी भागवत कथा सुनने आते हैं तो हमें वहां से परम सौभाग्य लेकर जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि भागवत कथा सिर्फ सुनना ही नहीं, बल्कि इसको अपने जीवन में भी उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों की परीक्षा हर काल-खण्ड में होती रही है और परमात्मा उनका साथ देते रहे है, किन्तु बुरे लोगों को दौलत, पद, प्रतिष्ठा देकर परमात्मा उनका साथ छोड़ते रहे है। उन्होने कहा कि शिक्षा खुद को धनी, प्रतिष्ठित बनाने से ज्यादा उचित है कि अपने को अच्छा बनाओ, ताकि परमात्मा हमारे साथ हमेशा रहे। उन्होंने श्रीमद्भगवत कथा का वख्यान करते हुए बताया कि जब हम कोई कार्य करते हैं, यानी अपना दिया गया कर्तव्य पूरी निष्ठा से नहीं करते हैं तो न केवल अपने कर्म को धोखा देते हैं, बल्कि स्वयं अपने आप को धोखा देते हैं। क्योंकि कर्म करने वाले को इतनी हानि नहीं होती जितनी साधारणतय: कमतर कार्य करने से स्वयं अपने आप को होती है।

उन्होने कहा कि अगर हम अपने किए हुए कर्तव्य को निष्ठा से पूर्ण नहीं करते, तो हमें आलस्य दबा लेगा और फिर हम वैसा साधारण कार्य ही करने के अभ्यस्त हो जाएँगे। परंतु हमें पूरी निष्ठा से किये गए श्रेष्ठ कार्य जिसमें अपेक्षाकृत अधिक ध्यान, श्रम, अध्यवसाय लगते हैं, हमें वही कार्य करने चाहिए, जिससे  हमारा आत्मविश्वास धीरे-धीरे समाप्त न होकर आगे बढ़ता रहे और एक दिन ऐसा आएगा, जिससे हमारे द्वारा किए गए कर्मो का फल हमें स्वर्ग और नर्क की ओर स्वयं परिणामस्वरूप ले जाएगा।

उन्होने शिव ज्ञान की गंगा बहाते हुए कहा कि हम जो  कुछ करें, चाहे वह घर का कार्य हो या दुकान, आफिस अथवा सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र का और जिसमें हमें चाहे आय भी कम हो, फिर भी हम अपने कार्य को अधूरे रूप से न करें। उन्होने कहा कि हमारी इन सभी बातों की मौलिकता और कुशलता की सर्वत्र प्रशंसा होगी। वहीं स्वयं हमारी अंतरात्मा भी इससे संतुष्ट होगी। 

वहीं कथा के पांचवें दिन उत्तरी भारत की सुप्रसिद्ध नगरी डेरा बाबा रूद्रानंद जी महाराज आश्रम के अधिष्ठाता श्री-श्री 1008 श्री सुग्रीवानंद जी महाराज के परम शिष्य श्री हेमानंद जी महाराज ने कथा स्थल पर पहुंचकर सैकड़ो श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।