अब इस जगह लगे भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग

अब इस जगह लगे भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग

पश्चिम बंगालः पूरी दुनिया में इस वक्त भूकंप के झटकों की मार झेल रहा मोरक्को देश चर्चा में है। यहां भूकंप से हुई तबाही में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, दूसरी देर रात बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान देर रात लोग सहम गए। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में ये भूकंप के झटके सोमवार सुबह 1 बजकर 29 मिनट पर महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में आज सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है।

भूकंप के केंद्र की गहराई धरती के 70 किलोमीटर अंदर बताई जा रही है। अब तक इस भूकंप में किसी भी जान-माल के हानी की खबर निकलकर सामने नहीं आई है। मोरक्को में शुक्रवार को आए 6.8 की तीव्रता के भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है। अब तक इस भूकंप में 2000 से अधिक लोगों की जान जाने की रिपोर्ट सामने आ गई है। वहीं, हजारों लोगों के घायल होने की भी खबर है। सरकार और प्रशासन द्वारा हादसे से पीड़ित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ऐसे में आशंका है कि ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं। मोरक्को की सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है। हाल के दिनों में देश-दुनिया के कई इलाकों में भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।