PM मोदी के दफ्तर गए MP सुशील रिंकू, रखी ये मांग

PM मोदी के दफ्तर गए MP सुशील रिंकू, रखी ये मांग

जालंधर : कनाडा के आप्रवासी पंजाबियों को भारत आने के लिए कनाडा स्थित भारतीय दूतावास द्वारा वीजा न दिए जाने से पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए आज आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार तरुण कपूर से मुलाकात की और उनके ध्यान में सारा मामला लाया। पी.एम.ओ में तरुण कपूर से मुलाकात के दौरान सुशील रिंकू ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी से अपील की गई है कि वह कनाडा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को निर्देश भेज कर एन.आर.आइज को वीजा देने पर लगाई गई रोक को हटाएं।

सांसद ने उन्हें बताया कि नवम्बर से जनवरी महीने तक भारी गिनती में आप्रवासी पंजाब तथा अन्य राज्यों में आते हैं। आप्रवासी पंजाबियों ने जमीन-जायदाद से संबंधित काम करवाने होते हैं तथा साथ ही उन्होंने अपने बच्चों के विवाह के लिए कपड़ों की खरीदारी करनी होती है। रिंकू ने कहा कि कनाडा के विरुद्ध भारत ने जो भी स्टैंड लिया है उसमें न पड़ते हुए वह केवल यही अपील करते हैं कि कनाडा के पासपोर्ट धारक भारतीयों को देश आने के लिए वीजा दिया जाना चाहिए।