PNB Bank में पड़े लाखों रुपऐ मिट्टी में हुए तब्दील, ग्राहक के उड़े होश

PNB Bank में पड़े लाखों रुपऐ मिट्टी में हुए तब्दील, ग्राहक के उड़े होश

राजस्थान : राजस्थान के उदयपुर इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां के पंजाब नेशनल बैंक में एक महिला कस्टमर को लॉकर संख्या 265 आवंटित थी। लेकिन उसको कहां पता था कि उसके लाखों रुपयों को लॉकर के अंदर भी दीमक चट कर चुकी है। जब महिला ने जाकर अपने लॉकर को खोला तो उसके अंदर रखे हुए नोटों की गड्डियां मिट्टी बन चुकी थीं। यह सब देखकर कस्टमर चौंक गई और घबराई हुई बैंककर्मियों के पास गई। लेकिन बैंककर्मी भी अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए नजर आए।

दरअसल, शहर के हिरण मगरी निवासी महेश की पत्नी सुनीता मेहता ने अपने नाम से पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर लिया था। लॉकर में 2.15 लाख रुपए रखे हुए थे। पिछले साल मई माह में लॉकर को खुलवा कर देखा था, लेकिन तब तक तो नोट पूरी तरह सुरक्षित थे, लेकिन बीते गुरुवार के दिन जरूरत पड़ने पर जब लॉकर को खुलवाया तो पता चला गड्डियों को पूरी तरह दीमक खा चुकी है। 

पीड़िता का आरोप है कि बैंक मैनेजमेंट ने पेस्ट कंट्रोल नहीं करवाया था, इसलिए कैश को नुकसान पहुंचा है। लॉकर के अंदर और भी सामान रखा हुआ है, उसके भी खराब होने की आशंका है जिसकी शिकायत बैंक प्रबंधन को कर दी गई है। PNB के सीनियर मैनेजर प्रवीण कुमार यादव ने कहा, ग्राहकों के नुकसान की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और कस्टमर को दोबारा बैंक में बुलाया गया है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। बैंक के अंदर सीलन आने की वजह से दीमक ने नुकसान पहुंचाया है।