जालंधरः काजी मंडी में चोरों ने 2 ई-रिक्शा को बनाया निशाना, देखें वीडियो 

जालंधरः काजी मंडी में चोरों ने 2 ई-रिक्शा को बनाया निशाना, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातों के ग्राफ में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला काजी मंडी से सामने आया है। जहां चोरों ने 2 ई-रिक्शा को निशाना बनाया है। इस दौरान चोर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। जहां उन्होंने गाड़ी से बैटरी और सीट चुराकर गाड़ियों को सुनसान जगह पर रख दिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि रोजाना की तरह से देर रात 10 बजे अपनी ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ी कर देते है। इस दौरान वह बैटरी को चार्जिंग के लिए लगाते है। इसी तरह उन्होंने देर रात भी ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ी करके उसे चार्जिंग के लिए लगाकर सो गया था। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि आज सुबह गाड़ी की चार्जिंग चैक करने के लिए आए तो गाड़ी वहां मौजूद नहीं थी।

पीड़ित ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि देर रात 2.55 बजे घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना करियाना स्टोर पर कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि स्पैंलडर पर 2 युवक उतरे और उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि गाड़ी से 5 बैटरियां और सीट लेकर फरार हो गए। इस दौरान उनके हाथ में दातर थी। उन्होंने बताया कि उसका भाई नगर निगम में कूड़ा उठाने का काम करता है। जिसने आज सुबह खाली जगह पर उसकी ई-रिक्शा देखी और उन्होंने घटना की सूचना दी। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना सूर्य एंक्लेव की पुलिस को दे दी है। इस दौरान पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।