जालंधरः सामने से आ गई ट्रेन, फाटक बंद करने को जूझता रहा गेटमैन, देखें वीडियो

जालंधरः सामने से आ गई ट्रेन, फाटक बंद करने को जूझता रहा गेटमैन, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः गुरु नानक पुरा रेलवे फाटक बी 67 ए पर आज तकरीबन दोपहर 2ः30 बजे गेटमैन की सूझबूझ होने के कारण हादसा होने से टल गया। दरअसल, कैंट से 11057 अप दादर एक्सप्रेस गाड़ी छत्रपति शिवाजी जी टर्मिनल से अमृतसर जाने के लिए शहर की ओर आ रही थी। इस दौरान गेटमैन रेलवे फाटक बंद कर रहा था, लेकिन ट्रैफिक अधिक होने के कारण फाटक बंद नहीं हो सका। क्योंकि ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते लोग हटने का नाम ही नहीं ले रहे थे। फाटक पर तैनात गेटमैन ने ट्रेन को फाटक तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया और एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया।

हालांकि बाद में लोगों ने ही स्वयं सेवक बनकर रेलवे फाटक बंद करवाया। जिसके बाद ट्रेन वहां से गुजर गई। दरअसल, पहले तो जल्दबाजी के चक्कर में एक कार फाटक के बीचों बीच फंस गई, जब कार को निकालकर रेलवे ट्रैक खाली करवाया गया तो दो स्कूटर सवार जानबूझकर रेलवे फाटक के बीच आकर फंस गए। जब ट्रेन फाटक से निकली तो वह दोनों स्कूटर सवार फाटक के अंदर वाली साइड पर थे। बता दें कि गुरु नानक पुरा मेन रोड़ का बी 67 ए रेलवे फाटक आए दिन चर्चा में रहता है, जिसका मुख्य कारण यह है कि जालंधर की तरफ से पीएपी फ्लाईओवर की ओर जाने का रास्ता बंद होने के कारण इस रोड़ पर ट्रैफिक काफी बढ़ गया है।

जबकि जनता भी आपसी सहयोग के करने की जगह खुद समस्याएं पैदा करते हैं और फिर जनता को ही इस मुश्किल का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक समस्या यह है कि रेलवे फाटक के बंद होते ही फाटक के दोनों साईड पर लोग वाहन लेकर खड़े हो जाते है। ऐसे में रेलवे फाटक खुलते ही लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिलता जिससे काफी समय तक फाटक पर ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है।