जालंधरः घर में  सो रहे युवक को सांप ने काटा, देखें वीडियो

जालंधरः घर में  सो रहे युवक को सांप ने काटा, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: शहर में पिछले कुछ समय से हो रही बरसात और इक्टठा हुए बरसाती पानी से सांप निकलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं गदईपुर के स्वर्ण पार्क के पास घर में सांप निकलने का मामला सामने आया है। जहां अल सुबह बेड पर सो रहे युवक को सांप ने काट लिया। परिवारिक मेंबरों ने बताया कि पहले तो उनके बेटे को सांप के काटने का पता ही नहीं चला। उन्होंने कहा उसे तब पता चला, जब उसकी सांस फूलनी शुरू हो गई और मुंह में झाग निकलने लगा।

इस दौरान उसने घर में परिजनों को मामले  के बारे में बताया। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत उसे प्राइवेट अस्पताल मकसूदा में दाखिल करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए युवक के भाई उत्तम ने कहा कि आकाश रात के समय जब सो रहा था तो आज अलसुबह उसने पीठ के पास दर्द होने के बारे में बताया। लेकिन कुछ समय बाद ही एकदम से ही उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई।

जिसके बाद परिजनों ने जंगलात विभाग के रेंज अफसर जसवंत सिंह को सूचित किया। सूचना मिलने पर जंगलात विभाग के रेंज अफसर जसवंत सिंह ने कर्मचारी प्रदीप को मौके पर भेजा। जिसने मौके पर रेस्क्यू करके सांप को पकड़कर बाल्टी में बंद कर दिया। जंगलात विभाग के अधिकारी जसवंत सिंह ने कहा कि सांप काफी जहरीला है और इसका नाम रैटलस्नेक है। सांप के काटने के बाद अगर तुरंत मरीज को इलाज ना मिले तो मौत भी हो सकती है।