जालंधरः Triple Murder के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः Triple Murder के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: थाना लांबड़ा के अधीन आते टावर इन्कलेव फेस-3 में एक बेटे ने अपने मां-बाप और भाई को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसे पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि बेटे हरप्रीत ने ही अपने मां-बाप और भाई का कत्ल किया था। उन्होंने कहा कि उसके द्वारा सिरेडर करने की खबरे चल रही थी, लेकिन थाना प्रभारी ने बताया कि उसने देर रात कोई सरेंडर नहीं किया था, बल्कि तड़क सार उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आज उसे कोर्ट में पेश करके आगे की पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि देर रात घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि 7 से 8 राउंड गोलियों के चले हैं। वहीं परिजनों का कहना है कि घरेलू झगड़ा परिवार में चल रहा था। आरोपी हरप्रीत किसी मोहल्ले में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। वहीं आरोपी का मृतक पिता बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। परिजनों का कहना है कि घरेलू कलह के चलते मोहल्ले के लोगों से भी इनकी कम ही बातचीत होती थी। 

परिजनों का कहना है कि फरार चल रहा आरोपी शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं। वहीं परिजनों के अनुसार उक्त आरोपी की पत्नी के साथ एक साल‌ तक अमृतसर में किराए के घर पर भी रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी की बहन ने वहां पर उन्हें किराए का मकान लेकर दिया था। वहीं पुलिस अधिकारी डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि घर का मालिक जगबीर सिंह उनकी पत्नी अमृतपाल कौर और बेटा गगन का इनके बेटे हरप्रीत ने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां मारकर कत्ल कर दिया।

जिसमें आरोपी ने पिता पर 3 से 4 गोलियां, जबकि माता के गले पर एक गोली और भाई की छाती पर गोलियां चलाई। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।  डीएसपी बलबीर सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। जिसमें आरोपी पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए कह रहा था।