जालंधरः कारोबारी के ड्राइवर को चकमा देकर लाखों रुपए से भरा बैग लेकर नौसरबाज फरार

जालंधरः कारोबारी के ड्राइवर को चकमा देकर लाखों रुपए से भरा बैग लेकर नौसरबाज फरार

शहर में पिछले 72 घंटों में हो चुकी 3 वारदातें

जालंधर, ENS: शहर लोकसभा चुनावों को लेकर जहां भारी मात्रा में पुलिस बल सड़कों तैनात किया गया है। वहीं नौसरबाज गिरोह भी सक्रिय हो गया है। दरअसल, पिछले 72 घंटों में 3 वारदातें घटित हो चुकी है। वहीं ताजा मामला नकोदर चौक के पास से सामने आया है, जहां डाक्टर से दवाई लेने आए कारोबारी के ड्राइवर को नौसरबाज चकमा देकर कार से लाखों रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया और घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसकी शिकायत पीड़ित भार्गव कैंप की पुलिस को दी लेकिन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के बावजूद भी पुलिस नौसरबाज तक नहीं पहुंच पाई। 

कारोबारी एसपी अरोड़ा ने बताया कि वह वीरवार शाम भार्गव कैंप में एक डाक्टर से मिलने आए थे और उस दौरान उनका ड्राइवर कार में ही बैठा हुआ था कि कार से डीजल लीक होने लग पड़ा। इतनी ही देर में ड्राइवर के पास एक युवक आकर बोला कि उसकी कार से डीजल लीक कर रहा है। ड्राइवर ने कार के आगे का बोनट खोल कर डीजल लीकेज देखना लगा। बोनट बंद कर जब तक वह कार की ड्राइविंग सीट पर आता, साथ वाली सीट पर रखे दो बैग गायब थे, जिनमें से 2 लाख 25 हजार रुपए और बैंकों के जरूरी दस्तावेज थे।

उसने बताया कि नुसरा बाद इतना शातिर था कि जाते जाते कार के टायर में पंचक कर गया, जिससे ड्राइवर उसका पीछा न कर सके। उसने बताया कि बैग चोरी होने के बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो एक युवक दोनों बैग ले जाते दिखई दिया, जो पैदल जाकर नकोदर रोड की तरफ़ गया, वहां से अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया है। घटना के बाद उसने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई।