जालंधरः दर्जन से ज्यादा हथियारबंदों ने ढाबे पर किया हमला, देखें वीडियो

जालंधरः दर्जन से ज्यादा हथियारबंदों ने ढाबे पर किया हमला, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: बस स्टैंड के सामने बने ढाबे पर युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात दर्जन भर से ज्यादा युवकों ने तेजधार हथियार और ईंट पत्थर के साथ ढाबे वालों पर हमला कर दिया। इस हमले में सिक्योरिटी गार्ड और ढाबे पर काम करने वाले प्रवासी लोगों को पीटा गया। बताया जा रहा है कि हमलावार सिक्योरिटी गार्ड और एक प्रवासी का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। इस घटना संबंधी ढाबा मालिक और सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

मारपीट की घटना को लेकर सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि वह ढाबे पर खाना खा रहा था तभी दर्जन भर से ज्यादा संख्या में युवक तेजधार हथियार लेकर आ गए। इस दौरान उक्त युवकों ने ईंट-पत्थर मारने शुरू कर दिए और उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उक्त युवक उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर वह ढाबा मालिक और ढाबे पर काम करने वाले प्रवासियों के साथ पुलिस चौकी बस स्टैंड जालंधर में शिकायत दर्ज करवाने आए हैं।

वहीं जब ढाबा मालिक से बात की गई तो उसने कहा कि वह घर पर था जब उसके ढाबे पर काम करने वाले प्रवासी लोगों पर दर्जन भर संख्या से भी ज्यादा युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने ईंट-पत्थर मारकर उसके ढाबे का नुकसान कर दिया और कुर्सियां निकाल कर बाहर फेंक दी। पीड़ित ने बताया उक्त युवक सिक्योरिटी गार्ड और उसके ढाबे पर काम करने वाले एक प्रवासी का मोबाइल लेकर युवक फरार हो गए। ढाबे पर युवकों द्वारा किए गए हमले को लेकर जब बस स्टैंड चौंकी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस मुलाजिम से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वह अभी चौकी में अकेला है तो मौका देखने नहीं जा सकता। लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत दर्ज करने के बाद युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।