जालंधरः चन्नी को चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर मोहिंदर केपी का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः चन्नी को चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर मोहिंदर केपी का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: चुनाव आयोग द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को नोटिस दिए जाने के मामले में अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहाकि जम्मू के पुंछ इलाके में हुई घटना को राजनीतिक बताने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कड़ा सज्ञान लिया है। केपी ने कहाकि पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी को ऐसी बयान बाजी से बाज आने की चुनाव आयोग ने हिदायत जारी की है। केपी ने कहाकि चन्नी को देश की सुरक्षा से जुड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। ऐसी घटनाओं को कभी गलत नहीं ठहराया जाना चाहिए। केपी ने कहा कि ऐसी बयानबाजी करके चन्नी ने अपनी ना समझी का परिचय दिया था। जिसका आज चुनाव आयोग ने संज्ञान ले लिया है।

वहीं जालंधर में कल हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी की रैली पर पंजाब को छोड़कर बाहर से सुरक्षा मुहैय्या करवाए जाने वाले चन्नी के बयान पर केपी ने कहा कि इसका फैसला गृह मंत्रालय करता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा किस प्रकार की दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली बार पंजाब दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी। जिसके बाद आज पीएम मोदी के दौरे को लेकर पटियाला को नो जोन घोषित करके सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान के जालंधर से प्रत्याशी पवन कुमार टीनू के समर्थन में आज रोड शो करने के मामले पर केपी ने कहा कि रोड शो में ज्यादातर लोग किराए के जुटाए जा रहे हैं। केपी ने कहा कि आप पार्टी के पास अपने खुद का कैडर नहीं है। कल जालंधर में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली पर किसानों का घेराव करने की सूचना के बारे में उन्होंने कहाकि किसानों को 13 महीना से उनका हक नहीं मिल रहा। ऐसे में अगर किसान कोई ठोस निर्णय लेते हैं तो वह ठीक ही है।