पंजाब : सतलुज नदी में नहाने गए 2 नाबालिगों की मौ'त, देखें वीडियो

पंजाब : सतलुज नदी में नहाने गए 2 नाबालिगों की मौ'त, देखें वीडियो

नंगल : सतलुज नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा घाट साहिब के घाट पर बच्चे नहा रहे थे, जिनमें से 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों के नाम वंश(15) निवासी पुराना गुरुद्वारा और हर्ष राणा(17) निवासी गांव निक्कू नंगल के तौर पर हुई है। निक्कू सरपंच का बेटा था। मृतकों के साथियों ने बताया कि हर्ष राणा जब पानी में उतरा तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया।

जिसके कारण वह डूबने लगा, तो वंश ने उसे बचाने के लिए पानी में छंलाग लगा दी। जब दोनों किनारे पर पहुंचे, तो हर्ष राणा ने घबराहट में वंश को गले लगा लिया।जिस कारण दोनों एक साथ नदी के अंदर बैठ गए और उसके बाद पता ही नहीं चला कि वे कहां गए। लोगों के मुताबिक हर्ष राणा को बिल्कुल भी तैरना नहीं आता था और दूसरा बच्चा वंश तैरना जानता था।

इसलिए वह उसे बचाने के लिए पानी में कूदा, लेकिन वह दोनों ही पानी में डूब गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद गोताखोर टीमों को बुलाया गया। जिसके बाद दोनों नाबालिगों की तलाश की गई और कुछ देर बाद दोनों को शव नदी से बरामद कर लिए गए। पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद हलका विधायक हरजोत सिंह बैंस भी घटना स्थल पर पहुंचे।