जालंधरः नगर निगम के साथ मीटिंग में वेंडरों को दी गई जगह पर सरकारी कर्मियों ने लगाई गाड़ियां, देखें Live

जालंधरः नगर निगम के साथ मीटिंग में वेंडरों को दी गई जगह पर सरकारी कर्मियों ने लगाई गाड़ियां, देखें Live

जालधर, ENS: नगर निगम सुपरिटेंडेंट के साथ बीते दिन वेंडरों की मीटिंग की गई। इस मीटिंग के बाद सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह मिट्ठू ने आज सुबह वेंडरों को जगह अलॉट कर दी। जिसके बाद अब वेंडरों ने आरोप लगाए है कि जो जगह उन्हें अलॉट की गई है, वहीं पर सरकारी कर्मियों ने गाड़ियां लगा दी है। जिसके कारण वहां पर उन्हें गाड़ी लगाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मिट्ठू से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी इंस्पेक्टर से बात हो गई है। जल्द ही वह मौके पर जांच के लिए पहुंच रहे है। वहीं कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे नीरज मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए है।

लोगों का कहना हैकि एक जगह पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस से बातचीत के बाद नगर निगम के साथ बीते दिन मीटिंग हुई। जिसमें 10 जगह उन्हें दी गई। बीते दिन सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह मिट्ठू ने लिस्ट जारी कर उन्हें जगह दी। लेकिन आज जब वह उक्त जगह पर पहुंचे तो वहां पर आकर देखा कि वहां पर सरकारी कर्मियों ने गाड़ियां लगा दी है। यह मामला मेनब्रो चौंक का है। इस दौरान वेडंरो में रोष पाया जा रहा है।

उनका कहना है कि वह कहां पर जाकर अपना काम शुरू करें। वेंडरो का आरोप है कि अगर निगम का यही रवैय्या रहा तो ऐसे में वह नगर निगम उन्हें बेरोजगार कर देगी। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर नीरज मौका देखकर वहां से चले गए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह रेहड़ी लगाने को लेकर परेशान हो रहे है। वेंडरो का आरोप है कि उक्त सरकारी जगह पर गाड़ी चालकों ने कहा कि उन्होंने रेहड़ी लगाने से मना कर दिया। आरोप है कि सरकारी गाड़ियों के कर्मियों ने कहाकि वह उन्हें यहां पर रेहड़ी नहीं लगाने देंगे। जिसके चलते वेंडरों का कहना है कि वह एक सप्ताह से परेशान हो रहे है।

वेंडरों ने कहाकि वह मॉडल टाउन मार्किट से अपनी रेहड़ी उठाकर यहां पर गाड़ियों में लोड करके यहां पर आए है। उन्होंने कहा कि 50 वेंडरों को यहां जगह दी गई है। वेंडरों का कहना है कि वह सामान बनाकर गाड़ियों में लोड करके यहां पर आए है। ऐसे में अब यहां पर रेहड़ी ना लगाए जाने से वह परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे में रेहड़ी ना लगाए जाने के कारण उनका बनाया हुआ सामान भी खराब हो जाएगा। वेंडरों ने कई बार निगम अधिकारी मिट्ठू को फोन लगाया, पहले तो बात नहीं हो पाई, कुछ देर बाद जब अधिकारी मिट्ठू ने फोन उठाया और उन्हें मौके पर आने का आश्वासन दिया।