जालंधरः राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गौरव पाहवा ने जीता गोल्ड, देखें, वीडियो

जालंधरः राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गौरव पाहवा ने जीता गोल्ड, देखें, वीडियो

परिजनों ने प्रशासन से लगाई ये गुहार

जालंधर, ENS: डीटीआरपी नेहरू इंडोर स्टेडियम में गुवाहाटी असम में गत दिनों 12वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप हुई। जिसमे पंजाब की टीम में 7 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में किड्स वर्ग में सार्वी शर्मा ने सिल्वर मैडल, अश्विता शर्मा ने ब्रॉज मेडल जीता। वहीं दूसरी ओर सब जूनियर वर्ग में आगमवी सिंह गोराया ने गोल्ड मेडल, रनबीर सिंह ने ब्रॉज मेडल जीते। जबकि जूनियर वर्ग में नियामत गोराया ने सिल्वर मेडल, प्रथमप्रीत सिंह ने ब्रॉज और सीनियर वर्ग में गोरवा पाहवा ने गोल्ड मेडल जीता। गौरव के गोल्ड मेडल जीतने के दौरान घर सहित इलाके में खुशी का महौल बना हुआ है।

वहीं गोल्ड जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए गौरव ने इस जीत के दौरान अपने कड़े संघर्ष के बारे बताया। गौरव ने कहा कि एक समय था जब किसी कारण वर्ष उसको गेम बीच में ही छोड़नी पड़ गई थी। जिसके बाद उसने फिर से अपनी गेम शुरू कर की ओर गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान गौरव के माता-पिता से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गौरव को इस गेम में किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही। जिसके कारण गौरव को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि अगर सरकार गौरव की मदद करती है तो आने वाले दिनों में पूरे देश दुनिया में भारत का नाम गौरव रोशन कर सकता है।