जालंधरः राज्य भर में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मुहिम शुरू- डॉ रीमा जम्मू,देखें वीडियो

जालंधरः राज्य भर में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मुहिम शुरू- डॉ रीमा जम्मू,देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः पंजाब फूड कमिशनर अभिनव तरीखा के निर्देशों पर फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वैन की  मुहिम राज्य भर में चलाई गई।  जानकारी देते हुए डीएचओ  डॉ रीमा जम्मू (नोडल अफसर ) ने बताया कि यह मुहीम वेरका के साथ कोलाब्रेशन से चलाई जाएगी।

इस मुहिम का आम जनता को फायदा मिलेगा, कोई भी व्यक्ति अपने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट चाय की पति , काफी, मसाला आदि की जांच सीधे तौर पर वैन में आकर करवा सकते है। जिसकी रिसिप्ट भी दी जाएगी और मौके पर ही रिपोर्ट भी मुहैया कारवाई जाएगी । डॉ रीमा ने कहा कि यह मुहिम पूरे पंजाब में चलाई जाएगी।  

जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर और कपूरथला का चार्ज डॉ रीमा को सौंपा गया है । उन्होंने जनता से अपील की है कि वह इस मुहिम के तहत सैंपलिंग करवा कर लाभ उठाए और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें। इस दौरान मौके पर सेहत विभाग के फूड सेफ्टी अफसर रोबिन कुमार, वेरका क्वालिटी कंट्रोलर रीमा व अन्य सदस्य मौजूद थे।