जालंधरः डिप्टी कमिश्नर ने 69 नवनियुक्त पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

जालंधरः डिप्टी कमिश्नर ने 69 नवनियुक्त पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

जालंधर, ENS: डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने 69 नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त पटवारियों के कहा कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाए। उन्होंने कहा कि पटवारी किसी भी जिले के राजस्व प्रशासन की नींव होते है। सांरगल ने नए पटवारियों को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ लोगों की सेवा करने का न्योता दिया। इस दौरान नए पटवारियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई देते हुए सारंगल ने कहा कि 15 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इन पटवारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए है।

उन्होंने कहा कि इन पटवारियों की नियुक्ति से जिले में राजस्व विभाग का काम और अधिक उचित ढंग से होगा, जिसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पटवारी का पद आम लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है। इसलिए लोगों को बिना किसी असुविधा के राजस्व विभाग से संबंधित सेवाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी अरविंद प्रकाश वर्मा, सदर कानूनगो अजीत सिंह एवं नवनियुक्त पटवारी उपस्थित थे।