जालंधरः स्कॉर्पियों सवार हमलावारों के शिवसेना नेता पर किया जानलेवा हमला

जालंधरः स्कॉर्पियों सवार हमलावारों के शिवसेना नेता पर किया जानलेवा हमला

रेस्टोरेंट में घुसकर बचाई जान, तोड़ी गाड़ी

जालंधर, ENS: पीपीआर मार्केट में एक बार फिर से गुंडागंर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। इस दौरान दो गुटों में हुए विवाद के दौरान एक गुट ने रेस्टोरेंट महफिल चिक-चिक बाहर खड़ें शिवसेना नेता पर ही हमला कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए शिव शिवसेना अखंड भारत पंजाब व्यापार सेल चेयरमैन ने बताया कि वह पहली बार फैमिली के साथ खाना खाने के लिए आया था। इस दौरान दो गुट सड़क पर झगड़ा करने लगे। शिवसेना नेता ने कहा कि उन्होंने दोनों को साइड में होकर झगड़ा करने के लिए कहा। लेकिन इस दौरान उक्त 7 से 8 हमलावारों ने पत्थर और कड़ों से उस पर हमला कर दिया।

हैरानी की बात यह है कि पुलिस नाके के पास हमलावारों ने घटना को अंजाम दिया। पीबी 32 एस 3232 स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर आए हमलावारों ने घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान नेता ने रेस्टोरेंट वाली साइड घुसकर किसी तरह अपने आप को बचाया। इस दौरान हमलावारों ने उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। आरोप लगाए जा रहे है कि हमलावार नशे में धुत्त थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना-7 की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।

शिवसेना अखंड भारत पंजाब व्यापार सेल चेयरमैन के बेटे अर्चित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए आया था। उनका परिवार रेस्टोरेंट के अंदर था और वह अपनी कार में बैठा था। इस दौरान करीब 8 लड़के लड़ते हुए उसकी तरफ बढ़ने लगे। नेता ने उक्त हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो इतने में सभी आरोपी उनके साथ उलझने लगे। आरोपी हमला करते, इससे पहले नेता ने रेस्टोरेंट के पास जाकर अपनी जान बचाई।