जालंधरः दर्दनाक सड़क हादसे में रोड रोलर ने कुचला, हुई मौत

जालंधरः दर्दनाक सड़क हादसे में रोड रोलर ने कुचला, हुई मौत

जालंधर, ENS: मकसूदा में पड़ते गांव गाजीपुर से दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां रोटी खा रहे मजदूर को एक रोड रोलर ने कुचल दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 72 वर्षीय तरसेम लाल निवासी गांव गाजीपुर, मकसूद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मौत के बाद आरोपी रोड रोलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। थाना मकसूदा की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए गए बयानों में मृतक के भतीजे विक्की ने बताया कि तरसेम लाल उनके गांव के पास बन रहे जम्मू-कटड़ा हाईवे पर काम करते थे। रोजाना की तरह वह अपने साथ रोटी लेकर काम पर चले गए थे। जब दोपहर वह रोटी खा रहे थे, तो इतने में अनकंट्रोल्ड रोड रोलर ड्राइवर ने अपना रोड रोलर उन पर चढ़ा दिया। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। तरसेम लाल की मौत के बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और पूरे एरिया में खून ही खून बिखरा हुआ था। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से तुरंत फरार हो गया था। वहीं मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी। अधिकारी सरबजीत सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शब परिवार को सौप जाएगा। वहीं, जल्द फरार चल रहा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।