जालंधर: संतोखपुरा में दो गुटों में हुई झड़प, हुआ भारी हंगामा, देखें वीडियो

जालंधर: संतोखपुरा में दो गुटों में हुई झड़प, हुआ भारी हंगामा, देखें वीडियो

जालंधर,वरुण/हर्षःशहर में रोजाना अराजक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन जिले में क्राइम की वारदाते सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला लंबा पिंड किशनपुरा रोड पर संतोखपुरा से सामने आया हैं। जिसमें मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हंगामा हो गया। जिसके बाद एक सिख युवक द्वारा दुकान मालिक के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप लगाए गए हैं। 

मामले को लेकर मिली जानकारी अनुसार एक सिख युवक जोकि एक दुकान पर काम करता था। जिसे दुकान मालिक द्वारा एक-दो बार पहले ही काम पर से निकाल दिया गया था। लेकिन वह अपनी माफी मांग कर दोबारा काम पर लग गया था। बीते दिन देर रात एक बार फिर से दुकान मालिक द्वारा युवक को काम पर से निकाल दिया गया। जिसके बाद वह अपने साथियों समेत उन दुकान पर पहुंचा और उसने वहां पर खूब हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामेंं दौरान दोनों गुटों में धक्का-मुक्की भी हुई। आरोप लगाए गए हैं कि युवक ने अपनी दस्तार उतार कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

वहीं इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस झगड़े के दौरान फायरिंग भी हुई है। करीब दो घंटे हुई आपसी झड़प के दौरान सड़क पर चलने वाले लोगों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। बता दें कि दोनों पक्षों में हंगामा इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने इस घटना की जानकारी पुलिस दी। जिसके बाद थाना रामा मंडी के एसएचओ नवदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एसएचओ नवदीप ने मामले को शांत करवाया। एसएसओ नवदीप ने दुकान के अंदर गए और बाहर से पुलिसकर्मियों ने शटर को बंद कर दिया। घटना की जानकारी एसएचओ नवदीप ने एसीपी निर्मल सिंह को दी। जिसके बाद एसीपी निर्मल सिंह ने दोनों पक्षों का पक्ष सुनने के बाद थाने ले गए। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस टीम की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया हैं।