जालंधरः आज पवन टीनू के हक में रोड शो करेंगे सीएम मान, बढ़ाई गई सुरक्षा 

जालंधरः आज पवन टीनू के हक में रोड शो करेंगे सीएम मान, बढ़ाई गई सुरक्षा 

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर आज सीएम भगवंत मान आप उम्मीदवार के हक में रोड करेंगे। इस रोड में वह लोगों से पवन टीनू के लिए वोट मांगेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम मान 4 हल्कों में रोड शो करेंगे। जिसमें वह पहले जालंधर के हलका फिल्लौर जाएंगे। उसके बाद नकोदर, जालंधर कैंट और फिर आदमपुर हलके में पवन टीनू के लिए रोड शो करेंगे। बताया जा रहा है कि चुनाव रणनीति को लेकर सीएम मान हर हल्के के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।

कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के दौरान चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। सीएम के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों पर तैयारियां की जा रही है। वहीं सीएम मान के रोड शो को लेकर जालंधर देहात पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम मान के रोड शो वाले रूट के चप्पे चप्पे पर पुलिस ने पैनी नजर रखी है। वहीं, चारों हलकों में सीएम के रोड शो वाले रूट पर भारी फोर्स तैनात की गई गई है। साथ में कई मुलाजिमों और अधिकारियों को सिविल वर्दी में भी रूट पर तैनात रहने के लिए कहा गया है।