लूट की झूठी साजिश रचने वाला फंसा अपने जाल में, गिरफ्तार

लूट की झूठी साजिश रचने वाला फंसा अपने जाल में, गिरफ्तार

जालंधर (वरुण)।थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने लूट की झूठी साजिश रच कर गुमराह करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी जगमोहन सिंह ने बताया कि 26 मई को प्रताप कुमार पुत्र औम प्रकाश वासी मोहल्ला खुरला किंगरा कालोनी ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि अज्ञात लुटेरे गन प्वाईंट पर उससे 70 हजार रुपए की नगदी और मोबाईल फोन छीन कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपी प्रताप के ब्यानों पर मामला दर्ज कर लिया था l पुलिस ने जब घटना की गहराई से जांच की तो आरोपी ने अपने दिये गए ब्यानों से झूठी कहानियां बनानी शुरू कर दी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया और पुलिस ने बताया कि वह पंकज इंट्रेप्राजेज रसीला नगर में काम करता है। जहां कंपनी की पेमेंट के 98 हजार रुपए उससे खर्च हो गए थे, जिस कारण उसने लूट का झूठा ड्रामा रचा। पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।