जालंधरः भगवान श्री राम पर टिप्पणी करने के मामले में Ajay Khosla की जमानत याचिका हुई रद्द 

जालंधरः भगवान श्री राम पर टिप्पणी करने के मामले में Ajay Khosla की जमानत याचिका हुई रद्द 

जालंधर, ENS: भगवान श्री राम एवं हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दलित नेता अजय खोसला की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, अजय खोसला ने इस मामले को लेकर कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जोकि माननीय कोर्ट ने रद्द कर दी है। बता दें कि भगवान श्री राम एवं हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले अजय खोसला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 

यह है मामला

दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही थी। जिसमें एक अजय खौंसला हिंदू धर्म के साथ-साथ भगवान राम के बार में अपशब्द बोलता दिखाई दे रहा था। उक्त व्यक्ति टाइगर फोर्स प्रमुख बताया जा रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे शख्स द्वारा हिंदू धर्म के बारे में जिस तरह की शब्दावली का प्रयोग किया जा रहा है। उसका कहना है कि अगर अंग्रेज यहां होते तो यहां के चर्च और मंदिर अच्छे होते। असली अंग्रेज हिंदू लोग हैं, जिन्होंने हमें दबाने की कोशिश की है। इन अंग्रेजों को भारत से भगाना होगा, इस शब्दावली से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिस कारण उनमें रोष भी पाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अजय खोसला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें पुलिस को इस बात के प्रमाण मिले कि अजय खोसला ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। 

चर्च में आयोजित सभा में दिया था विवादित बयान

बताया जा रहा है कि अजय खोसला ने यह टिप्पणी एक चर्च में आयोजित सभा में दी थी। पुलिस प्रशासन के पास जब ये वीडियो पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज तो कर लिया था। हालांकि अजय खोसला की इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके कारण उसने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। हालांकि इस मामले में माननीय जज ने अजय खोसला की जमानत याचिका रद्द कर दी है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस अब अजय खोसला की गिरफ्तार करेंगी। क्या पुलिस किसी और साक्ष्य का इंतजार कर रही है या फिर अजय खोसला की गिरफ्तारी चुपचाप डाली जाएगी।