जालंधरः बरसात से खुली प्रशासन की पोल, निगम दफ्तर के सामने धंसी सड़क 

जालंधरः बरसात से खुली प्रशासन की पोल, निगम दफ्तर के सामने धंसी सड़क 

जालंधर, ENS: शहर में कुछ दिनों से हो रही बरसात के चलते सड़कों पर पानी जमा होने से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दावों की पोल तो पहले ही खुलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं अब निगम दफ्तर के पास सड़क का हिस्सा धंसने से प्रशासन के विकास कार्यों की पोल खुल गई है। दरअसल, निगम की मेन बिल्डिंग की ओर जाने वाले गेट पर कंपनी बाग चौक में भी सड़क का काफी हिस्सा बरसात के कारण धंस गया। जिसके कारण आने वाले समय में हादसा तक हो सकता है । निगम अधिकारियों ने अभी तक इस गड्ढे को भरा नहीं है बल्कि वहां अवरोधक लगा दिए गए हैं।

दरअसल, नगर निगम अधिकारी शहर में कई ऐसी सड़कें बनवा रहे हैं जिनकी कोई जरूरत ही नहीं है पर कई जगह इसके उल्ट काम किया जा रहा है और जहां जरूरत है वहां पूरा काम नहीं हो रहा। वहीं बताया जा रहा है कि गुरु नानकपुरा ईस्ट की गली नंबर 1 के निवासियों ने इंटरलॉकिंग टाइलों को लगाने का काम रुकवा दिया गया है। कहा जा रहा कि ठेकेदार को आधी गली बनाने के आदेश दिए गए हैं। गली का निर्माण तब शुरू होने दिया जाएगा जब पूरी गली में इंटरलॉकिंग टाइल लगाई जाएगी।