जालंधरः Pims Hospital की पार्किंग में बने महखाने के मामले ADC ने मांगी रिपोर्ट, देखें वीडियो

जालंधरः Pims Hospital की पार्किंग में बने महखाने के मामले ADC ने मांगी रिपोर्ट, देखें वीडियो

ED की Assistant Commissioner ने दिए जांच के आदेश 

जालंधर, (वरुण/हर्ष): पंजाब के जालंधर में शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले पंजाब इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस (पिम्स) कॉलेज के भीतर ऑर्गनाइज पार्टी के दौरान डीजे के साथ खूब शराब की पार्टी चली। जिसकी वीडियो वायरल होने बाद जालंधर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डॉ अमित महाजन ने निंदा की ओर पिम्स मेडिकल कॉलेज से पार्टी की रिपोर्ट मांगी गई। वहीं आबकारी विभाग की सहायक कमिश्नर ने ईटीओ सहित इंस्पेक्टर से इसकी जांच करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा के मंदिर में शराब की पार्टी ऑर्गेनाइज करना कॉलेज मैनेजमेंट पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। इस प्रोग्राम की वीडियो भी सामने आई है। जहां कई संख्या में स्टूडेंट्स प्रोग्राम में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि शनिवार दोपहर से देर रात तक कॉलेज मैनेजमेंट ने फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए एक समारोह किया गया। इस प्रोग्राम में रात होते ही नए स्टूडेंट्स के लिए शराब और खाने-पीने का इंतजाम कर डीजे पर गाने लगाकर इंजॉय करवाया गया। जिसका सबूत वहां से एक मरीज के परिजन ने वीडियो बनाकर कॉलेज की पार्किंग में पड़ी शराब की बोतलें और खाने-पीने के स्टॉल की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो में व्यक्ति ने कहा कि देर रात तक समारोह चला और डीजे पर जोरदार आवाज से गाने चलाएं गए और उसी दौरान स्टूडेंट्स को शराब का सेवन भी करवाया गया है। सूत्र बताते है कि इस कॉलेज में अस्पताल भी है जहां लोग अपना इलाज करवाने भी आते हैं और उस शनिवार की रात इलाज करा रहे मरीजों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इस घटना की पड़ताल करते हुए जब कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी से बात करनी चाही तो मैनेजमेंट के लोगों ने बात करने से मना कर दिया। उस प्रोग्राम में गए बच्चों से भी बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के आगे बोलने से मना कर दिया और कहा कि वह उनके मैनेजमेंट से ही बात करें। जिसके बाद जालंधर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डॉ अमित भारद्वाज से इस वीडियो को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा की शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटना होना निंदनीय है और इस घटना को लेकर वे कॉलेज के मैनेजमेंट से रिपोर्ट मांगेंगे कि कैसे वहां पर शराब कैसे पहुंची और ऐसा क्यों किया गया।

उन्होंने कहा कॉलेज मैनेजमेंट से भी इस बारे में बात कर उनका पक्ष जानेंगे और बनती कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत आबकारी विभाग के सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस घटना संबंधी उनको जानकारी है और उन्होंने ईटीओ सहित आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को इस बाबत रिपोर्ट मांगी है और पुलिस के साथ तालमेल कर बनती कार्रवाई करवाएंगे।