जालंधरः चलती कार को लगी भीष्ण आग, परिवार में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

जालंधरः चलती कार को लगी भीष्ण आग, परिवार में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही आग लगने के मामलों में बढ़ौतरी शुरू हो गई है। बीते दिन मलोट रोड पर गांव कबरवाला के नजदीक एक कार में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। वहीं आज लुधियाना-जालंधर हाईवे पर फगवाड़ा के पास चाचोकी में एक चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान कार सवार परिवार बाल-बाल बच गया। दरअसल, कार चालक को अचानक गाड़ी में जलने की बदबू आने लगी। जिसके बाद चालक ने गाड़ी हाइवे किनारे पर रोक ली।

इस दौरान कार से धुआं निकलते देख उसने परिवार को नीचे उतारा। परिवार के कार से निकलने की ही देर थी कि पीछे से कार को आग की लपटों ने घेर लिया। गाड़ी को आग की लपटों में देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी देते हुए कार मालिक लखविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार में लुधियाना से टांडा की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में गाड़ी एकदम से गर्म होने लगी। गर्म होने का कारण समझ नहीं आया। कार में जलने की स्मैल भी आ रही थी। उन्होंने कहा कि गाड़ी का तो नुकसान हो गया है, लेकिन गाड़ी में सवार सब लोग सुरक्षित हैं।  

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते गाड़ी को आग लग गई। लखबिंदर ने कहा कि कार में आग लगते ही उन्होंने तुरंत दमकल विभाक को सूचना दी। फगवाड़ा दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के अधिकारी सुरजीत मट्टू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे पर गाड़ी में भीष्ण आग लग गई है, जिस पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।