जालंधरः हेरोइन, एक्टिवा और नगदी सहित 4 गिरफ्तार

जालंधरः हेरोइन, एक्टिवा और नगदी सहित 4 गिरफ्तार

जालंधर, ENS: थाना रामामंडी की पुलिस ने अलग अलग मामलों में चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 212 ग्राम हेरोइन, पांच मोबाइल, एक एक्टिवा और 1700 रूपए नगदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार उर्फ बल्ली निवासी मोहल्ला बाल्मीकि होशियारपुर, विजय कुमार उर्फ मानी निवासी अजीत नगर जालंधर, प्रिंस वर्मा निवासी न्यू दशमेश नगर आदमपुर और कमलजीत निवासी गांव फतेहपुर आदमपुर के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई रोशन लाल पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान ढिंलवा चौक के पास मौजूद थे। जहां तलहन रोड से युवा आता दिखाई दिया पुलिस को देखकर हाथ में पकड़े के लिफाफे को फेंक कर भागने की कोशिश करने लगा तो नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आरोपी राजेश कुमार उर्फ बल्ली को रोककर जब फेंके हुए लिफाफे को खोलकर देखा तो उसमें से 80 ग्राम हेरोइन नामक नशीला पदार्थ बरामद हुआ। 

इसी तरह उनकी टीम के एसआई जसवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ न्यू दशमेश नगर मोड़ पर नाकेबंदी की हुई थी जहां उन्होंने आरोपी विजय कुमार उर्फ मानी निवासी अजीत नगर जालंधर को 132 ग्राम हेरोइन नामक नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

इसी तरह उनकी टीम के एएसआई सुचा सिंह अपनी टीम सहित नाकेबंदी के दौरान सूर्य इन्कलेव के पास मौजूद थे, जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर प्रिंस वर्मा निवासी न्यू दशमेश नगर आदमपुर और कमलजीत निवासी गांव फतेहपुर  को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीने हुए पांच मोबाइल, एक पर्स, 1700 रुपए नक़दी और वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।