जालंधरः दिन दहाड़े चाकू मारकर 3 लुटेरे कबाड़िये से पैसे छीनकर हुए फरार, देखें Live

जालंधरः दिन दहाड़े चाकू मारकर 3 लुटेरे कबाड़िये से पैसे छीनकर हुए फरार, देखें Live

जालंधर, ENS: थाना बस्ती बावा खेल के अंतगर्त आते लंबा बाजार में दिन दिहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कबाड़िये से तेजधार हथियार से हमला कर 3 लुटेरे पैसे छीनकर फरार हो गए है। मामले की जानकारी देते हुए रंजीत कुमार ने बताया कि सुबह वह अपने कबाड़िये के काम के सिलसिले में निकला था। इस दौरान 3 लुटेरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद उससे नगदी छीन ली। रंजीत ने बताया कि लुटेरे उसके चाकू माकर उससे 3900 रुपए लूटकर फरार हो गए है। घटना संबंधी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी है।

रंजीत के भाई ने बताया कि इलाके में नशेड़ी लोग है, जो लोगों से पैसे छीनने है। उन्होंने कहा इलाका निवासी काफी परेशान हो चुके है। इससे पहले भी वारदात एक व्यक्ति से हो चुकी है। पीड़ित ने कहा कि उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होती। लोगों का आरोप है कि यहां पर रोज नशेड़ी टीके लगाते है, इस मामले को लेकर थाना से लेकर नेताओं तक को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

इलाका निवासियों का कहना है कि पास में खाली प्लाट में आकर नशेड़ी बैठते है और यहां पर टीका लगाते है। उन्होंने कहा कि इलाका निवासियों ने हजार हजार रुपए इकट्ठे करके दीवार खड़ी की। उन्होने कहा कि लोगों को अपने घरों की छतों पर कपड़े सुखाने के दौरान भी इन नशेड़ियों से डर लगता है। इलाका निवासियों ने कहा कुछ समय पहले नशेड़ी ने लूट की नीयत से दुकानदार पर हमला कर हत्या कर दी थी। हालात इलाके के यह है कि रात के 8 बजे के बाद कोई महिला घर से बाहर नहीं निकलती है। 

बता दें कि एक तरफ तो पंजाब सरकार नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है। वहीं दूसरी ओर इलाका निवासी अपने हलके में नशेड़ियों द्वारा खाली प्लाट में बैठते है और टीका लगाकर वारदातों को अंजाम देते है। इलाका निवासियों का आरोप है कि थाने और पार्षद दोनों को शिकायत की जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। वहीं खाली प्लाट में भारी मात्रा में सीरींज भी बरामद हुई है। जिससे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर नशेड़िए टीके लगाकर वारदात को अंजाम दिया जाता है।