विधायक शीतल अंगुराल ने बिल्डिंग इंस्पैक्टर पर लगाए साढे़ तीन लाख रिश्वत लेने के आरोप

विधायक शीतल अंगुराल ने बिल्डिंग इंस्पैक्टर पर लगाए साढे़ तीन लाख रिश्वत लेने के आरोप, एमटीपी के दफ्तर में 2 घंटे चलता रहा हंगामा 

विधायक शीतल अंगुराल ने बिल्डिंग इंस्पैक्टर पर लगाए साढे़ तीन लाख रिश्वत लेने के आरोप

 एमटीपी के दफ्तर में 2 घंटे चलता रहा हंगामा 

जालंधर (वरुण/अनिल)। जालन्धर वैस्ट में बन रही अवैध बिल्डिंग पर कारवाई न करने तथा साढे तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के चलते आज विधायक शीतल अंगुराल ने एमटीपी मेहरबान सिंह के दफ्तर में सारे स्टाफ की खूब लताड़ लगाई। अंगुराल ने आरोप लगाया कि शहनाई पैलेस के नजदीक एक रिहायशी इलाके में अस्पताल बनाया जा रहा है इसकी शिकायत महुल्ले वाले कर रहे  थे मगर कारवाई के नाम पर बिल्डंग इंस्पैकटर ने साढ़े तीन लाख की रिश्वत ली और नाजायज अस्पताल का राजीनामा करवाने के लिए सलाह दी। जबकि रिहायशी इलाके में कोई भी अस्पताल नहीं खोला जा सकता। बिल्डिंग इंस्पैक्टर ने कहा कि आप इस प्राप्टी के 60 प्रतिशत हिस्से को रिहायशी तथा आगे वाले 40 प्रतिशत हिस्से को कारोबारी दिखा कर राजीनामे की अर्जी दाखिल कर दें तथा जब तक बिल्डंग तैयार नहीं होती तब तक फाईल को होलड पर रख देंगे तांकि शिकायती दबाव न बना पाए।

विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि उनके मोबाईल पर एक वीडियो भी आई है जिसमें बिल्डिंग विभाग की ओर से नाजायज इमारतों को पुराना दिखाने और काली कमाई करने का खुलासा हो रहा है। वह इस वीडियो को जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंचाएंगे और निगम के बिल्डिंग विभाग में काम कर रहे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई का मांग करेगें। दुसरे मामले में भी शीतल ने एमटीपी मेहरबान सिंह को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि आपकी विभाग पर पक़ड़ नहीं है तथा सरेआम अभी भी शहर में नाजायज इमारतों का सिलसिला जारी है। किसी के भी खिलाफ कारवाई नहीं हो रही। इसी के साथ एनओसी के फर्जीवाड़े मेें भी जांच तेज करने के लिए कहा गया है। इस मामले में संबधित आरर्किटैक्ट के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की तैयारी है। जल्द ही विभाग उक्त आर्किटैक्ट का लाईसैंस रद कर सकता है। शीतल अंगुराल ने कहा कि यह आखिरी मौका है सुधर जाऔ वरना मुझे सुधराना आता है मैं जनता का सेवक हूं किसी को भी गल्त काम करने की इजाजत नहीं दूंगा। जो भी क्रप्ट है वह खुद नौकरी छोड़ कर चला जाए वरना जब सरकार कारवाई करेगी तो मिसालयोग होगी।