जालंधर लोकसभा उपचुनावः आप विधायक के हलके में हुई सबसे कम वोटिंग

जालंधर लोकसभा उपचुनावः आप विधायक के हलके में हुई सबसे कम वोटिंग

जालंधर/वरुणः लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग का समय भले ही खत्म हो गया है। लेकिन  6 बजे के बाद जो लोग लाइन में लगे थे, वह ही वोटिंग कर सकेंगे। दूसरी ओर आज सबसे ज्यादा वोटिंग करतारपुर में हुई, जबकि सबसे कम वोटिंग जालंधर सेंट्रल हलके में हुई। बता दें कि करतारपुर- 54.6%, नकोदर- 53.6%, शाहकोट- 54.9%, जालंधर कैंट- 47.6%, आदमपुर- 52.3%, फिल्लौर- 54.4%, जालंधर सेंटर- 47.2%, जालंधर साऊथ- 53.5%, जालंधर नार्थ- 53.3%, जालंधर वेस्ट- 54% फीसदी वोट हुई है।