जालंधर : पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल निजी कार्यक्रम में हुए शामिल, देखें वीडियो

जालंधर :  पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल निजी कार्यक्रम में हुए शामिल, देखें वीडियो

जालंधर : मीडिया से बात करते हुए संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सरकार ने काफी हद तक नुकसान की भरपाई की है और अधिक मुआवजा दिया जा रहा है। लेकिन किसानों को बार-बार नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बार प्राकृतिक आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है, जो बारिश पूरे साल में होनी थी वो 3 दिन में ही हो गई। जिससे नुकसान हुआ है।

सीचेवाल ने कहा कि जिन किसानों के खेत धूसी बन के साथ लगते हैं, वे अपने खेतों से 3 फीट तक मिट्टी या रेत हटा सकते है। उन्होंने कहा कि वे और संगत लगातार धूसी के साथ-साथ खेतों से मिट्टी हटा रहे है। अब भी किसानों के खेतों में मोटर से पानी डाला जा रहा है ताकि जो किसान इस बार धान नहीं ले सके वे कम से कम गेहूं की फसल लगाकर लाभ उठा सकें।