जालंधरः सीएम मान ने 560 सब इंस्पेक्टरों को दिए नियुक्ति पत्र, देखें वीडियो

जालंधरः सीएम मान ने 560 सब इंस्पेक्टरों को दिए नियुक्ति पत्र, देखें वीडियो

सीएम ने कहा- सड़क सुरक्षा फोर्स एसएफ का गठन करने वाला पहला राज्य होगा पंजाब

जालंधर, ENS: पंजाब सीएम भगवंत मान आज जालंधर में नए भर्ती 560 सब इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र दिया। इसके लिए वो जालंधर में पीएपी कैंपस में पहुंच चुके हैं। साथ ही समारोह को संबोधित कर रहे हैं। पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य में नौकरी भर्ती पारदर्शी तौर पर की जा रही है। सभा में बैठे सभी लोगों से पूछते हुए उन्होंने कहा कि भर्ती में कोई भी पैसा लगा हो तो बता दीजिए। उन्होंने कहा कि कल मेरे पास एक मैसेज आया है कि भगवंत मान तो हरियाणा, राजस्थान के लोगों की भर्ती कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि पंजाब के 95 फीसदी लोगों की भर्ती को लेकर कोई बधाई नहीं दी गई। बाहरी राज्यों के लोगों भर्ती को एजेंडा बना रहे हैं। सीएम भगवंत मान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि नुक्स निकालने वाले बिना सोचे समझे टिप्पणी कर देते हैं। जिन लोगों ने पंजाब के युवाओं को नौकरी नहीं दी, वो नौकरी देने पर भी सवाल उठा रहे।

इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि आने वाले दिनों में 1700 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती होगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि सरकार ने बीते डेढ़ साल में कुल 33,848 सरकारी नौकरियां दे दी। मानसा जिले के एक छोटे से गांव के पांच व्यक्तियों को बीते 75 साल में आप सरकार में नौकरी मिली है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब भर में यूपीएससी के आठ सेंटर खोले जाएंगे, जहां परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा पढ़ाई मात्र लेबर बनाने तक सीमित थी, लेकिन अब शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा रहा है। पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी की बसों की फैब्रिकेशन राजस्थान में करवाने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आने वाले दिनों में पता चलेगा। देश भर के लोग पंजाब में बसों की फैब्रिकेशन करने आते थे इन्होंने राजस्थान में करा डाली।

गौरतलब है कि जब पंजाब की सरकारी बसों की फैब्रिकेशन राजस्थान में करवाई गई तो उस समय प्रदेश के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग थे। सड़क सुरक्षा फोर्स एसएफ का गठन करने वाला पंजाब पहला राज्य होगा। प्रदेश में साल भर में 500 से ज्यादा लोग सड़क हादसों में जान गवां देते हैं, अगर सड़क सुरक्षा फोर्स की सहायता से आधों को भी बचाने में कामयाब हो गए तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। फोर्स के वाहनों में जान बचाने के लिए गैस कटर, ऑक्सीजन टो करने के लिए अति आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। फोर्स को दुबई पुलिस की तर्ज पर तीव्र गति से चलने वाले अति आधुनिक वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक 30 किलोमीटर के दायरे में सड़क सुरक्षा फोर्स का एक वाहन तैनात होगा।