20 करोड़ की हेराफेरी मामले में जल बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार

20 करोड़ की हेराफेरी मामले में जल बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली जल बोर्ड के घोटाले के मामले में संयुक्त निदेशक नरेश सिंह को एंटी-करप्शन ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दिल्ली जल बोर्ड के संयुक्त निदेशक नरेश सिंह से मामले में पूछताछ की। इसके बाद, एसीबी ने उनको चल रही जांच में गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मामले में 20 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की गई थी। इस बात की जानकारी एसीबी की ओर से दी गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड के पानी के बिल में 20 करोड़ रुपये का घोटाला करने का मामला सामने आया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की भष्टाचार विरोधी टीम ने कार्रवाई करते हुए जल बोर्ड के संयुक्त निदेशक नरेश सिंह से पूछताछ की थी। इसके अलावा, मामले में एसीबी ने राजेंद्रन नायर, गोपी कुमार केडिया और अभिलाष वासुकुट्टन पिल्लई को भी गिरफ्तार किया था।