इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने 4 साल से गोद लिए अक्षर ज्ञान केंद्र का बदला स्वरूप

इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने 4 साल से गोद लिए अक्षर ज्ञान केंद्र का बदला स्वरूप

चेयरमैन विजिट का आयोजन किया 

ऊना/सुशील पंडित: इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने 4 साल से गोद लिए अक्षर ज्ञान केंद्र का बदला स्वरूप जो कि समाज सेविका प्रवीण चला रही थी।इनरव्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट 307 के चेयरमैन डॉक्टर सतिंदर निज्जर ने शिरकत की। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने स्लम एरिया में ऊना उमंग की सहायता से चलाए जा रहे स्कूल में विजिट किया एवं वहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए के मेज, कुर्सियां, पढ़ने की सामग्री, खाने पीने का सामान एवं पीने के लिए शुद्ध जल का क्लब के द्वारा वितरण किया गया। चेयरमैन विजिट के लिए रखे गए कार्यक्रम में जे.एस विजडम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुति की। इन छात्रों को उनकी भव्य प्रस्तुति के लिए संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह दिए गए साथ ही जे.एस विजडम वर्ल्ड स्कूल के मेधावी छात्र मानया, बारिका, तनीषा, भारती, प्रथम, काशवी, आरुषि जिनको हमीरपुर के लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया था, उन्हें भी ऊना उमंग क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस स्कूल के अध्यापक श्रीमती ममता, श्रीमती सुलेखा एवं श्रीमती आरती को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें सम्मानित किया तथा क्लब की सेक्रेटरी सांची दीपिका बस्सी ने इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऊना उमंग के द्वारा किए जा रहे सामाजिक उत्थान के कार्यों का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर इनरव्हील ऊना क्लब उमंग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इनरव्हील क्लब की सेक्रेटरी सांची दीपिका बस्सी ने 10 महीनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस मौके पर इनरव्हील ऊना उमंग क्लब में तीन मैंबर नए जुड़े जिनमें रोजी धीमान, रश्मि ठाकुर और सोनू दुबे जिन्हें अनुराधा मैडम ने क्लब के स्मृति चिन्ह देकर इनरव्हील ग्रुप में शमिल किया। इस मौके में क्लब के सभी मेंबर उपस्थित थे।