गैंगस्टर राजू की हत्या के बाद घायल राहगीर की हुई मौत

गैंगस्टर राजू की हत्या के बाद घायल राहगीर की हुई मौत

होस्टल में रहती बेटी को मिलने आया था मृतक

सीकरः राजस्थान के सीकर में बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के सदस्यों ने ली है। सूत्रों के अनुसार, राजू ठेहट की पूर्व में आनंदपाल गैंग में रंजिश चल रही थी। इस समय आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने राह चलते दो लोगों को भी गोली मारी थी, जिसमें एक व्यक्ति ताराचंद जाट की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया की मृतक ताराचंद अपनी बेटी को मिलने के लिए आया था।

जो वारदात वाली जगह के समीप होस्टल में रहती थी। बता दें कि बदमाशों ने कुल 50-60 राउंड के करीब बदमाशों ने फायरिंग की है। जानकारी के अनुसार, उद्योग नगर थाना क्षेत्र के पिपराली रोड पर गैंगस्टर राजू ठेहट का घर है। आज सुबह राजू ठेहट अपने घर के बाहर निकला था। तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने आनन-फानन में राजू को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।