महंगाई का झटकाः LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ौतरी 

महंगाई का झटकाः LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ौतरी 

नई दिल्ली: टमाटर के दामों में बढ़ौतरी होने के बाद अब सिलेंडर के दामों में बढ़ौतरी हो गई है। जुलाई की शुरुआत ही हुई है कि लोगों को महंगाई का झटका लग गया है। दरअसल, अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है। 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 रुपये का इजाफा हुआ है। इससे दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये हो गई है। लगातार तीन बार कीमतों को घटाने के बाद इस बार कमर्शियल गैस सिलेंडर को महंगा किया गया है। अप्रैल, मई और जून में इसके दाम घटाए गए थे। जून में कमर्शियल गैसे सिलेंडर की कीमत में कमी आई थी। जून में दाम 83.5 रुपये घटाए गए थे। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस साल एक जून को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की गई थी। एक जून को कमर्शियल सिलेंडर में 83 रुपये की गिरावट आई थी। इससे दिल्ली में कीमत 1773 रुपये हो गई थी। इससे पहले मई में कमर्शियल गैसे सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपये की कटौती हुई थी। अप्रैल में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे थे। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 92 रुपये की कटौती हुई थी। इससे पहले मार्च में इस सिलेंडर के दाम में बढ़ी बढ़ोतरी हुई थी। मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 350 रुपये बढ़ा दिये गए थे।

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में तो इजाफा हुआ, लेकिन रसोई गैस सिलेंडर के दाम यथावत बने हुए हैं। आखिरी बार इस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव 1 मार्च को हुआ था। मार्च में 14.2 किलो के इस गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की गिरावट की गई थी। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। इसके अलावा कोलकाता में यह 1129 रुपये, चेन्नई में 1118.50 रुपये और मुंबई में 1112.50 रुपये में मिल रहा है।