आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में सब जूनियर खंड स्तरीय  प्रतियोगिता का शुभांरभ 

आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में सब जूनियर खंड स्तरीय  प्रतियोगिता का शुभांरभ 
ऊना/ सुशील पंडित: थ्रो बॉल एसोसिएशन द्वारा रविवार को उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा  में सब जूनियर खंड स्तरीय  प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्यतिथि के रूप में विश्व पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश राणा तथा विशेष अतिथि प्रवक्ता विजय कुमार ने  शिरकत की। बहीं पर मुख्यतिथी राकेश राणा ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि खेल जीवन में उपयोगी है। इससे जहां युवा नशे से मुक्ति पाएगा।उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है। सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर अपनी ऊर्जा व प्रतिभा के माध्यम से उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं। जो समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि  सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए समाज में रचनात्मक  करें।  
बहीं पर विषेश अतिथि विजय  कुमार  ने  कहा कि युवाशक्ति देश की बहुमूल्य पूंजी है। देश के विकास के लिए जहां वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का विशेष महत्व है तो वहीं युवाओं की ऊर्जा, कुछ कर गुजरने के जज्बे और ज्ञान का भी एक समान महत्व है। उन्होंने कहा कि देश को युवाशक्ति को सही दिशा व मार्गदर्शन प्रदान करना परिवार और समाज दोनों का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे नशों जैसी बुराई से दूर रहें और खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। नशों के सेवन से मनुष्य को न केवल शारीरिक व मानसिक क्षति पहुंचती है बल्कि वह आर्थिक रुप से भी पिछड़ जाता है। 
थ्रो बाल संघ के सचिव जोगिंद्र देव आर्य ने कहा कि खेल संरचनाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ खिलाड़ियों की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में थ्रो बाल की खेल को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इस खेल से हिमाचल प्रदेश लगभग चार वर्ष पहले ही जुड़ा है और छोटे से अंतराल में प्रदेश की टीमों ने पांच बार राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नेतृत्व किया और क्वार्टर फाईनल तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन करके इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने का  करेंगी।
इस अवसर पर सतीश कुमार, यशवीर, अर्पण शर्मा, दीपक, प्रशांत, सागर, अजय सहित अन्य उपस्थित रहे।