रामपुर  व लालसिंगी में प्रवासियो को बताए आग बुझाने के गुर 

रामपुर  व लालसिंगी में प्रवासियो को बताए आग बुझाने के गुर 

ऊना/सुशील पंडित : राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत  ऊना में चले जागरुकता अभियान के अंतर्गत लालसिंगी व रामपुर  गांव में झुंगियो में रह रहे प्रवासी मजदूरों को आग बुझाने के गुर बताए गए  । बताया गया कि अगर प्रथम चरण में  लगी आग को मौका पर बुझा दें तो बड़ा हादसा होने से रोका जा सकता है । आग के दृष्टिगत  झुंगियो के नजदीक लकड़ियां आदि के ढेर न लगाने वारे जागरुक किया गया  । झूंगियो में दिन रात परिवार के मेंबर को रखवाली के लिए जरूर रखने के लिए कहा गया ।ताकि आग की स्थिति में जान माल को बचाया जा सके। इसी मुहिम के अंतर्गत  फायर कर्मी  सार्वजनिक स्थानों में जाकर  लोगों को आग के प्रति जागरुक कर रहें हैं । झुंगीयो मे आग न लगे इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

इस दौरान ऊना शहर के साथ लगती प्रवासी मजदूरों की झुंगीयों मे  आग से होने वाले जान माल के नुक्सान को वताया जा रहा है।आग के प्रति लापरवाही न वरतने  की हिदायत दी जा रही है  । अग्निशमन् केंद्र ऊना के प्रभारी नितिन धीमान ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह  के अन्तर्गत आमजन को आग के प्रति अलर्ट किया जा रहा है । उन्होने बताया कि  अग्निशमन विभाग की टीम ने रामपुर व लालसिंगी  में प्रवासी मजदूरों को झुंगियो में आग के प्रति जागरुक किया है। प्रवासियों को झुंगियों में  आग जले   चूल्हे को खुला न छोड़ने, वच्चो की पहुँच से दूर माचिस रखने, पानी का इंतजाम रखने,  अपने आप को सुरक्षित रखते हुए आग  पर नियंत्रण पाने  वारे बताया जा रहा है । आग लगने कि स्थिति में  फायर ब्रिगेड के टोल फ्री     नंबर  101 डायल करने के वारे में जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 20  अप्रैल तक चलेगा।